छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस सवारियों की राह तक रही, सवारी बस का इंतजार कर रहे

By

Published : Jul 9, 2020, 11:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बस संचालकों की मांगों को मानने के बाद बस संचालन शुरू कर दिया गया है. 5 जुलाई से बसें सड़कों पर निकल पड़ी है, लेकिन बस संचालकों को सवारी नहीं मिलने के कारण निराशा है. छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ हजार बसों को चलाने की अनुमति थी, लेकिन अभी 10 प्रतिशत ही बसों का संचालन हो रहा है. इसके बावजूद बस मालिकों को डीजल तक के पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे अब बसें फिर से स्टैंड में खड़ी नजर आ रही है. बस संचालकों को कहना है कि जिस रूट पर पहले 10 से 15 बसें चला करती थी, उस रूट में आज 1 से 2 बसें ही चला रही है. इसके लिए भी सवारी नहीं मिल रही है, जिससे एक बार फिर से बसें स्टैंड में ही खड़ी है. हालांकि कुछ लोग बाहर निकल भी रहे हैं, लेकिन जितने लोग बाहर निकल रहे हैं, उससे बसों के डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details