Balrampur three tier panchayat byelection 2022: बलरामपुर में वोटिंग संपन्न, 22 जनवरी को होगी मतगणना - Latest balrampur news
Balrampur three tier panchayat byelection 2022: बलरामपुर में त्रि स्तरीय पंचायत क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ. बलरामपुर जिले में 41 पंच, 2 सरपंच और 2 जनपद सदस्य के पद रिक्त हैं. पंचायत उप चुनाव में मतदान के दौरान पुरुष मतदाताओं के साथ ही महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंची. जिले में आज 63.62 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में 69.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. जिले में कुल 66.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 22 जनवरी को नतीजे आएंगे