शिव की नगरी में ऐजाज ढेबर ने रायपुर की तारीफ में क्या कहा, सुनिए - अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन वाराणसी
वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन (all india mayors conference varanasi) में रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर (raipur mayor Aijaz Dhebar ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों को स्वच्छ रखने और विकास करने के लिए जो बातें बताई. वो सारे काम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (chhattisgarh capital raipur) में पहले से ही हो रहे हैं. ढेबर ने कहा कि रायपुर के सभी वार्डों में स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिताएं होती रहती है. जनभागीदारी से ही रायपुर शहरों का विकास किया जा रहा है.