छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना पेड़, 1400 से साल है जीवित वृक्ष
कोरबा: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. पर्यावरण की वजह से ही आज इंसान और अन्य जीव-जंतुओं का जीवन संभव है, लेकिन पृथ्वी का बढ़ता तापमान, फैक्ट्रियों से निकलता धुआं और पेड़ों की अधाधुंध कटाई ने इंसानों के साथ जीव जंतुओं के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. इसी बीच हम आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसे वृक्ष के बारे में बता रहे हैं, जो 1400 साल से खड़ा है. यह पेड़ सतरेंगा गांव के लोगों के लिए प्रकृति की अनुपम भेंट है, जिसे ग्रामीण भगवान के रूप में पूजते हैं.