कोर्ट के आदेश पर बिलासपुर में 19 क्विंटल 97 किलोग्राम गांजा नष्ट - लेटेस्ट बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर संभाग के थानों में 19 क्विंटल से ज्यादा गांजा को नष्ट किया गया. मंगलवार को आईजी के सामने गांजा का नष्टीकरण किया गया. ये गांजा कई सालों से थाने में रखा था, जिसे कोर्ट के आदेश पर भट्टी में जलाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST