आप कार्यकर्ता के भाई के साथ ट्रेन में मारपीट का वीडियो वायरल - Video goes viral
बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एक आम आदमी कार्यकर्ता के भाई के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट (brother of AAP worker assaulted on train) की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बिलासपुर शहर में रहने वाला युवक वसीम किसी काम से कोलकाता गया था. गुरुवार को कोलकाता से लौटते समय ट्रेन में बैठे लगभग 10 लोगों ने वसीम के साथ मारपीट की. लोगों ने वसीम पर पर्स चोरी करने का इल्जाम लगाया. जब वसीम ने जब चोरी करने से मना किया, तो वे सभी नहीं माने और मारपीट करने लगे. वसीम ने मामले की जानकारी अपने भाई आप कार्यकर्ता गुलाम को दी. जिसके बाद गुलाम ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन (railway station bilaspur) पर पहुंचने से पहले ही स्टेशन पहुंचा. ट्रेन जब स्टेशन पहुंचा, तो मारपीट करने वाले दो लोगों को गुलाम और इसके साथियों ने पकड़ लिया. जबकि बांकी युवक मौके से भाग निकले. मामले में आरपीएफ बिलासपुर (RPF bilaspur) ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर सभी को वापस भेज दिया है. वायरल हो रहे वीडियो को मारपीट के बाद बनाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST