छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर में हाथी ने ग्रामीण को कुचला, बेकाबू महिलाओं ने रेंजर पर उतारा गुस्सा, शाम तक 3 वनकर्मी सस्पेंड

By

Published : Sep 29, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:06 AM IST

सूरजपुर जिला के प्रतापपुर में हाथी से ग्रामीण की हुई मौत के बाद गांव की महिलाओं में आक्रोश दिखा. इस बीच माहौल को शांत कराने आए प्रतापपुर रेंजर के साथ महिलाओं ने धक्का मुक्की की. उनसे मारपीट का प्रयास भी किया. बवाल काफी देर तक चलता रहा. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और जमकर उत्पात मचाया. मृतक परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की. काफी हंगामे के बाद सरगुजा रेंज के CCF ने कार्रवाई करते हुए रेंजर, डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है. सूरजपुर में हाथियों का हंगामा काफी बढ़ गया है. आए दिन हाथी ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं. साथ ही किसानों की फसल और उनके मकान भी तोड़ रहे हैं.
Last Updated : Sep 30, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details