जांजगीर मंदिर में तोड़ फोड़ के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - accused of vandalism in Janjgir temple arrested
जांजगीर के नवागढ़ और शिवरीनारायण इलाके में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़ फोड़ की है. मंदिर में हुए नुकसान को लेकर लोगों में गुस्सा है. भाजयुमो और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाजयुमो और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर चक्का जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब के नशे में मंदिर में तोड़ फोड़ की थी. इस केस में एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST