सूरजपुर: प्रतापपुर तहसीलदार ओपी सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह काम के बदले पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं. तहसीलदार काम के दौरान दस्तावेजों से पांच-पांच सौ के कुछ नोट निकालते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में तहसीलदार के सामने एक शख्स भी खड़ा दिखाई दे रहा है.
VIDEO:तहसीलदार का घूस लेते वीडियो वायरल, कागजों में छुपा कर ले रहा था पैसे - फंसाने के नियत
प्रतापपुर तहसीलदार ओपी सिंह पर काम के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तहसीलदार काम करते वक्त दस्तावेजों में छुपाकर पैसे ले रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पांच दिन पुराना है. जिसे लेकर इलाके में तहसीलदार पर कई तरह की बातें और टिप्पणी की जा रही है. इस वायरल वीडियो की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.
प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज
वहीं मामले में प्रतापपुर तहसीलदार ओपी सिंह का कहना है कि उसे फसाने की नीयत से किसी शख्स ने दस्तावेजों के बीच पैसे रख वीडियो बनाया है. प्रतापपुर तहसीलदार ने बताया कि जांच के बाद वीडियो की सच्चाई सबके सामने होगी. इस मामले में तहसीलदार ने खुद थाने में लिखित शिकायत की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.