गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ी लोक खेल ने ऐसा जादू किया है कि बच्चे से लेकर बड़े तक छत्तीसगढ़ी खेल में हाथ अजमाने से नहीं चुकें. गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े, कलेक्टर दीपक वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीएम जी.डी. वाहिले और जिले के अन्य आला अधिकारियों ने भी राजिम पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ी खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसे देखकर लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी.
सभी आला अधिकारियों ने गेड़ी चढ़कर सभी लोगों को अचंभित कर दिया. अधिकारियों के इस छत्तीसगढ़ी विलुप्त खेलों के प्रति सम्मान और रूचि को देखकर दर्शकों की भी खासी भीड़ उमड़ी.
गिल्ली डंडे का प्रदर्शन
गरियाबंद जिले के कलेक्टर धावड़े और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने गिल्ली और भौंरा खेल कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. हाथ में भौंरा को लेकर खूब देर तक नचाया तो वहां मौजूद लोग उनकी हाथ की ओर एकटक देखते रह गए. इसके साथ ही अधिकारियों ने गिल्ली डंडा में भी हाथ आजमाया.