बिलासपुर:रेलवे ने खेल मंत्रालय की ओर से शुरू की गई 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' पहल को पूरे भारतीय रेलवे पर लागू करने का फैसला किया है. यह पहल फिट इंडिया अभियान के तत्वावधान में की जा रही है. इस अभियान को 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती तक चलाया जा रहा है.
इसके लिए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के सभी 2 हजार से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इनमें बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मण्डल के कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
बेहतर स्वास्थ्य के लिए ये आयोजन
'फिट इंडिया फ्रीडम रन' का आयोजन बेहतर स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने सहित मोटापे, आलस, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि को दूर करने के लिए किया जा रहा है. इससे स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है और स्वस्थ मन से किसी कार्य को अधिकतम क्षमता के साथ सम्पन्न किया जा सकता है, जिससे अधिकाधिक सफल परिणाम की प्राप्ति होती है.
शरीर की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी इससे बढ़ती है. इन सभी को मिलाकर माना जा सकता है कि व्यक्ति के प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन में उच्चतम सुधार होता है.