बलौदाबाजार:कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सोमवार से सिमगा में 112 बिस्तर वाले नए कोविड सेंटर की शुरुआत कर दी गई. इसी के साथ अब जिले में 8 वेंटिलेटर सहित 465 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर की क्षमता विकसित कर ली गई है. इससे जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी.
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि हम आने वाले कुछ दिनों में जिले में 1 हजार से अधिक बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर तैयार कर लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में जिला कोविड हॉस्पिटल में 8 वेंटिलेटर सहित 73 बिस्तर उपलब्ध है. उसी तरह लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 170 बिस्तर, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 50 बिस्तर, डीएवी बिलाईगढ़ में 60 बिस्तर सहित सोमवार से सिमगा के आईटीआई में 112 बिस्तर उपलब्ध है.
जिले में 200 बिस्तर खाली
सोमवार शाम 5 बजे तक 465 बिस्तरों में 256 मरीज भर्ती है, जिसमें जिला कोविड हॉस्पिटल में 65 मरीज, लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 143 मरीज, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 47 मरीज, डीएवी बिलाईगढ़ में 1 मरीज भर्ती है. इसके साथ जिले में लगभग 200 बिस्तर खाली है.