कांकेर: झीरम घाटी हमले की जांच में हो रही देरी को लेकर कांकेर विधानसभा के विधायक शिशुपाल शोरी ने तत्कालीन प्रदेश सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने झीरम हमले की जांच की समय सीमा तय करने की मांग की है. विधायक ने प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच नहीं करवाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर मामले की जांच प्रदेश सरकार को नहीं करने देने के आरोप लगाए हैं.
विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि झीरम घाटी में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की जब नक्सलियों ने हत्या की थी, उस वक्त प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. उस दौरान केंद्र की यूपीए सरकार ने मामले की CBI जांच के प्रस्ताव दिए जिसे ठुकरा दिया गया था. लेकिन अब NIA से मामले की जांच करवाई जा रही है. घटना को इतने साल बीत चुके हैं. लेकिन आज तक हमले के पीछे की साजिश का खुलासा नहीं हो सका है. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि आखिर कब तक इस बात का खुलासा होगा कि राजनीतिक षड्यंत्र था या कुछ.