सूरजपुर:चंदौरा थाने में घरेलू विवाद में लाए गए युवक ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद चंदौरा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने ये कार्रवाई की है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
युवक ने थाने में लगाई फांसी डोमहत गांव की रहने वाली युवती की शादी युवक से हुई थी. युवक अपनी पत्नी से मिलने डोमहत गांव आया हुआ था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी ने चंदौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और जेल में बंद कर दिया गया.
एसपी ने मानी लापरवाही
दोपहर करीब 12 बजे आरोपी ने हवालात के दरवाजे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही थाना परिसर में भीड़ जमा हो गई. थाने के अंदर सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने चंदौरा थाना के प्रभारी और थाने में पदस्थ अन्य नौ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मीडिया को जाने की अमनुमति नहीं है और मेन गेट बंद कर दिया गया है.
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
तनाव की स्थिति को देखते हुए थाने में एसडीओपी राकेश पाटन वार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं एसपी ने कहा कि थाने में लापरवाही हुई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.