छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: युवाओं ने दी हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि, सरकार से सहायता की मांग

सूरजपुर में युवाओं ने सीएम हाउस परिसर में आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान युवाओं ने सरकार से हरदेव के परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की मांग की. साथ ही बेरोजगारी भत्ता शुरू करने की भी मांग की है.

youth paid tribute to Hardev Sinha in surajpur
हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 24, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:12 PM IST

सूरजपुर: सीएम हाउस के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक हरदेव सिन्हा जिंदगी की जंग हार गया था. सूरजपुर के बेरोजगार युवकों ने कैंडल मार्च निकालकर हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि

पढ़ें- हरदेव सिन्हा मौत मामला: भाजयुमो ने कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग

29 जून को हरदेव सिन्हा ने भूख और बेरोजगारी से परेशान होकर सीएम हाउस के सामने आत्मदाह कर लिया था, जिसकी 22 जुलाई को मौत हो गई थी. हरदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए अग्रेसन चौक में लोग जुटे और कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवकों ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी इतना भयानक रूप ले लेगी ये नहीं सोचा था. युवाओं ने कहा कि सीएम निवास के सामने इस तरह बेरोजगार युवक का आत्मदाह करना चिंता का विषय है.

बेरोजगारी भत्ता की मांग

युवाओं ने कहा कि बेरोजगार परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार शराब में मस्त है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा सरकार ने किया था उसे अब तक पूरा नहीं किया है. सरकार की वादाखिलाफी से युवा परेशान है. रोजगार की गुहार लगाने पहुंचे हरदेव से मुख्यमंत्री मिले ही नहीं, इससे व्यथित होकर युवक ने ये कदम उठाया है. युवाओं ने सरकार से मांग की है कि वे हरदेव सिन्हा के परिवार में से किसी को नौकरी और उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाते हुए 10 लाख की सहायता राशि दे. साथ ही 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करें जिससे की इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

रायपुर में युवाओं ने कलेक्टर से की मांग

हरदेव की मौत के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने और उनकी बेटियों को बेहतर भविष्य देने के लिए युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हरदेव के परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details