सूरजपुर: जिले के लाची गांव में संतोष साहू नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले तो संतोष साहू और आरोपी गुलजार इब्राहिम ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद आरोपी ने संतोष को अपनी चारपहिया गाड़ी से रौंद दिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना बुधवार की रात करीब 8.45 बजे की है.
मृतक के घर पर आरोपी ने खुद फोन कर दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 14 का निवासी संतोष साहू उर्फ बबला और गुलजार इब्राहिम घटना से कुछ देर पहले ही एक खेत में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद संतोष साहू उठकर घर जाने निकला था, इसी बीच गुलजार ने संतोष के छोटे भाई को फोन लगाकर बताया कि आज तुम्हारा भाई नहीं बचेगा और मैं उसकी हत्या कर रहा हूं.