छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: स्टंट के चक्कर युवक ने गंवाई जान, ट्रेन से कटकर हुई मौत - रेलवे ट्रैक पर हादसा

सूरजपुर के श्रीनगर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

Youth dies on railway track
स्टंट मारने के दौरान युवक की मौत

By

Published : Aug 7, 2020, 9:38 PM IST

सूरजपुर: श्रीनगर थाना क्षेत्र में युवक को स्टंट करना महंगा पड़ गया. स्टंट करने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

श्रीनगर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सोहागपुर गांव का रहने वाला कन्हैयालाल अपने भाई के ससुराल आया हुआ था. जहां अपने भाई का खेत देखने की बात कह कर वह अपने घर से निकला. जिसके बाद गांव के श्रीनगर के पास रेलवे ट्रैक पर सो गया.

स्टंट मारने के दौरान युवक की मौत

मृतक के साथ एक बच्चा भी था

कन्हैयालाल के साथ उसके परिवार का एक 11 साल का बच्चा भी था. युवक ने मालगाड़ी को आता देख अपना सर पटरी पर रख दिया. उसके बाद बच्चे को वीडियो बनाने को कहा. स्टंट करने की कोशिश के दौरान युवक की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रायपुर : रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की मौत

रायपुर में भी हुआ था हादसा

प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले महीने ही राजधानी में 14 साल का एक किशोर मालगाड़ी की चपेट में आ गया था. हादसे में किशोर का एक पैर अलग हो गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.

हादसे में पैर हुआ अलग

हादसा गुढ़ियारी रेलवे फाटक के पास उस वक्त हुआ था जब गोगांव का रहने वाला 14 साल का वैभव ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिसमें उसका एक पैर मालगाड़ी में फंसकर अलग हो गया. हादसे के बाद घायल वैभव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details