छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के विश्रामपुर में पोखरी में डूबने से युवक की मौत - डूबने से युवक की मौत

सूरजपुर के विश्रामपुर के एसईसीएल के बंद पड़े खदान की पोखरी में एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई. करमपुर निवासी 12 वर्षीय आदित्य चेरवा मंगलवार को विश्रामपुर के बंद खदान में नहाने गया हुआ था. इसी दौरान हादसा हो गया.

युवक की मौत , youth dies
पोखरी में डूबने से हुई युवक की मौत

By

Published : May 12, 2021, 11:09 PM IST

सूरजपुरःविश्रामपुर के एसईसीएल के बंद पड़े खदान की पोखरी में एक 12 वर्षीय बच्चे की डूब कर मौत हो गई. करमपुर निवासी 12 वर्षीय आदित्य चेरवा मंगलवार को विश्रामपुर के बंद खदान में नहाने गया हुआ था. इसी दौरान हादसा हो गया. ग्रमीणों ने बताया कि नाबालिग पोखरी नम्बर 5 में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

पोखरी में नहाने के दौरान हादसा

ग्रामीणों ने घटना की सूचना विश्रामपुर पुलिस दी. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चा नहाने के दौरान पोखरी में डूब गया है. शाम होने की वजह से बच्चे को पानी से ढूढने में दिक्कत आ रही थी. जिसके चलते उसे मंगलवार को नहीं निकाला जा सका. उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू टीम ने बच्चे के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां बमलेश्वरी मंदिर रोप-वे हादसा: 30 फीट से नीचे गिरकर कर्मचारी की मौत

बंद खदान दे रहे हादसे को निमंत्रण

एसईसीएल के बंद पड़े खदानों में आए दिन दुर्घटनाए होते रहती है. बंद खदान पोखरी के रूप में तब्दील हो चुके हैं. लोग यहां रोजाना नहाने पहुंच जाते हैं. कई लोग हादसों में अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन बंद खदानों के पोखरी को प्रतिबंधित कर सुरक्षित नहीं कर रही है. जो लगातार हादसे को निमंत्रित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details