छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए युवा कांग्रेस ने सरकार का जताया आभार

सूरजपुर युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार का आभार जताया है. निशुल्क टीकाकरण को लेकर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस सरकार का सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर आभार जता रही है.

Youth Congress expresses gratitude to government for free vaccination in surajpur
फोटो पोस्ट कर जताया आभार

By

Published : May 2, 2021, 1:47 PM IST

सूरजपुर:युवा कांग्रेस ने 18+ टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया है. युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में 'आभार छत्तीसगढ़ सरकार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिले के युवाओं ने घर से ही हाथ में पाम्पलेट लेकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

युवा कांग्रेस के पदाधिकारी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जफर हैदर, कांग्रेस महामंत्री विष्णु कसेरा, विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू, युंका जिला महासचिव नैतिक अग्रवाल, अनुराग डालमिया, रेहान हासमी, पल्लवी ने भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार के प्रति आभार जताया है.

निशुल्क वैक्सीनेशन को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का प्रदेश युवा कांग्रेस ने जताया आभार

जफर हैदर ने बताया कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ के जनता के सम्मान का निर्णय है. केन्द्र सरकार ने टीकाकरण का शुल्क निर्धारित किया है उसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने निशुल्क लगाने का निर्णय लिया है. 1 मई से टीकाकरण प्रदेश में प्रारंभ हो चुका है बस्तर और सरगुजा संभाग में 2 मई से टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है. टीका लगने के बाद लोग कोरोना से लड़ पाएंगे.

निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए कर रहे धन्यवाद

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को निशुल्क वैक्सीनेशन करने की घोषणा पर खुशी जताई है. इसलिए युवा कांग्रेस ने सरकार का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने घरों से 'आभार छत्तीसगढ़ सरकार' स्लोगन के साथ हाथों में पोस्टर लेकर 18+ को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई. इसके लिए युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details