छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में बीजेपी नेता समझकर युवक कांग्रेस के नेता को कांग्रेसियों ने पीटा - युवक कांग्रेस के नेता को कांग्रेसियों ने पीटा

सरगुजा में कांग्रेस नेताओं ने अपने ही नेता की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से कांग्रेस का नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है

Youth Congress leader was beaten up by Congressmen
युवक कांग्रेस के नेता को कांग्रेसियों ने पीटा

By

Published : Oct 18, 2021, 7:25 PM IST

सरगुजा: कांग्रेस की अंतरकलह ऊपर से लेकर नीचे स्तर तक के नेताओं में देखी जा रही है. जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कुर्सी की जंग जारी है. तो वहीं बहुत से विधायक और मंत्री खेमे बाजी कर एक दूसरे से भिड़ते नजर आ जाते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सरगुजा मुख्यालय अम्बिकापुर के उच्च विश्रामगृह में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस के एक पदाधिकारी को पीट दिया.

युवक कांग्रेस के नेता को कांग्रेसियों ने पीटा

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पूरी तरह फेल: विष्णु देव साय

इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित तमाम बड़े अधिकारी सर्किट हाउस के अंदर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि, आदर्श बंसल जो पहले भाजपा में थे सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री अमरजीत भगत का करीबी हैं. इस बात को लेकर अक्सर सरगुजा के पुराने कांग्रेस युवा नेता नाराज दिखते थे. आज भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ है. बताया जा रहा है की युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपाई कहकर संबोधित किया और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप करके दोनों पक्षों के शांत कराया. फिलहाल मामले में कोई अपडेट नहीं है. कांग्रेस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details