सूरजपुर:आईपीएल मैच के शुरू होते ही जुआरी एक्टिव हो गए हैं. इन दिनों सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है, इसके प्रभाव में ज्यादातर युवक आ रहे हैं और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. जिले में एक युवक ने सट्टे में रुपये हारने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. युवक पेपर बांटने का काम करता था.
पढ़ें- 45 लाख की सट्टा पट्टी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा
जिला मुख्यालय में एक युवक ने ब्याज पर रुपये लेकर आईपीएल में सट्टा खेलना शुरू किया. सट्टे में रुपये हारने के बाद ब्याज पर रुपये देने वाले लोग रुपये की मांग करने लगे.इन सभी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया की युवक शुक्रवार को खाना खाने के बाद अपने रूम में गया और मैच में सट्टा लगाने लगा.उसकी टीम के हारने के बाद रकम उधार देने वाले लोग लगातार उससे रुपये की मांग करने लगे. इन सब से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
परेशान होकर की आत्महत्या
मृतक के भाई ने बताया कि सुभाष पेपर बांटने का काम करता था. आईपीएल में मैच पर सट्टा भी लगाता था, जब वह कई मैचों में सट्टा हार गया तो उसी दौरान पैसे देने वाले उसके घर पहुंचने लगे और पैसों की मांग करने लगे. आसपास के लोगों का कहना है कि पैसा न दे पाने पर मारपीट होने की नौबत भी आ गई. परिजनों का आरोप है कि हारा हुआ सट्टा का पैसा नहीं देने पर परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया है, बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.