छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: IPL में सट्टा हारने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - IPL betting in Surajpur

सूरजपुर में एक युवक ने IPL में सट्टा हारने के बाद आत्महत्या कर ली. युवक के परिजनों का आरोप है कि हारा हुआ सट्टा का पैसा नहीं देने पर परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth commits suicide after losing betting  in IPL in surajpur
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 1, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 11:55 AM IST

सूरजपुर:आईपीएल मैच के शुरू होते ही जुआरी एक्टिव हो गए हैं. इन दिनों सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है, इसके प्रभाव में ज्यादातर युवक आ रहे हैं और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. जिले में एक युवक ने सट्टे में रुपये हारने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. युवक पेपर बांटने का काम करता था.

युवक ने की आत्महत्या

पढ़ें- 45 लाख की सट्टा पट्टी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा

जिला मुख्यालय में एक युवक ने ब्याज पर रुपये लेकर आईपीएल में सट्टा खेलना शुरू किया. सट्टे में रुपये हारने के बाद ब्याज पर रुपये देने वाले लोग रुपये की मांग करने लगे.इन सभी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया की युवक शुक्रवार को खाना खाने के बाद अपने रूम में गया और मैच में सट्टा लगाने लगा.उसकी टीम के हारने के बाद रकम उधार देने वाले लोग लगातार उससे रुपये की मांग करने लगे. इन सब से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

परेशान होकर की आत्महत्या

मृतक के भाई ने बताया कि सुभाष पेपर बांटने का काम करता था. आईपीएल में मैच पर सट्टा भी लगाता था, जब वह कई मैचों में सट्टा हार गया तो उसी दौरान पैसे देने वाले उसके घर पहुंचने लगे और पैसों की मांग करने लगे. आसपास के लोगों का कहना है कि पैसा न दे पाने पर मारपीट होने की नौबत भी आ गई. परिजनों का आरोप है कि हारा हुआ सट्टा का पैसा नहीं देने पर परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया है, बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details