सूरजपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के जूर गांव में हुई हत्या के केस को पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 6 जनवरी को सूरजपुर कोतवाली इलाके के जूर गांव में एक युवक घायल अवस्था में मिला था, जिसके शारीर पर गंभीर चोट के निशान थे. युवक की पहचान जूर गांव के ही मनीष सोनी के रूप में की गई थी.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल सूरजपुर में एडमिट कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर केस की विवेचना शुरू की. जानकारी मिली की युवक का अफेयर गांव की ही एक लड़की से था और उसके परिजनों से मनीष का विवाद भी हुआ था.
पढ़ें-महिला की हत्या का आरोपी सुकमा से गिरफ्तार
पुलिस ने उस लड़की के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पता चला की मृतक मनीष अपनी प्रेमिका से उसके घर के पीछे मिलने गया था. तभी उसके परिजनों ने उसे देख लिया, जिसे लेकर विवाद हुआ. कुछ समय के बाद मनीष फिर से युवती के घर पहुंचा और प्रेमिका के परिजनों से विवाद करने लगा. लड़की के भाई और पिता ने उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.
परिजनों पर हत्या का केस दर्ज
पिटाई से मनीष को गंभीर चोटें आई थी, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.फिलहाल, पुलिस ने पांच आरोपी रविन्द्र सिंह, सतीश सिंह, अर्जुन सिंह, ललउ सिंह और बिजेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर नयायिक हिरासत में भेज दिया है.