सूरजपुर:कोट गांव में अवैध पत्थर उत्खनन करने गए एक युवक की हादेसे में मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, सूरजपुर के आसपास का इलाका बहुत दिनों से अवैध गिट्टी खुदाई का केंद्र बना हुआ है. मृतक कलंदर पीर अपने अन्य साथियों के साथ पत्थर उत्खनन करने गया था. तभी पत्थर उत्खनन के दौरान खदान नुमा जगह में एक पत्थर की चट्टान गिर गई. जिसके नीचे दबने के कारण कलिंदर की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जानकारी पुलिस को लगने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. कलिंदर की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. वहीं परिजनों का भी बुरा हाल है. कलिंदर की उम्र लगभग 25 साल थी. वह घर में काम करने वाला एकलौता शख्स था. उसके छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे. मौत के बाद उनके परिजनों का बुरा हाल है. उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का समस्या शुरू हो गई है.