सूरजपुर: लटूरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम हरीश राजवाड़े बताया जा रहा है, जो गजाधरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बताया है.
मंगलवार की सुबह करवा विद्युत सब स्टेशन के पास गांववालों को खून से लथपथ एक शव मिला था. गांववालों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान हरीश राजवाड़े के रूप में हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की हत्या के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.