सरगुजा:कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में जहां लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है, तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस समय में गरीबों की मदद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग गरीबों के मदद के लिए राशन के साथ भोजन भी दान कर रहे हैं.
ETV भारत की पहल के बाद युवा नेता ने एमपी के 2 परिवारों तक पहुंचाया राशन - etv bharat helping
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है. इस कठिन समय में ETV भारत ने लोगों को मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.
ETV भारत ने भी इस काम का जिम्मा उठाया है और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वालों तक पहुंचाकर उनको सहयोग दिलाने का काम कर रहा है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दमोह जिले से आकर अंबिकापुर में काम करने वाले 2 परिवार को ETV भारत की पहल पर राशन पहुंचाया गया है. युवा कांग्रेस नेता शुभम जायसवाल ने इन दो परिवारों की मदद की है.
ETV भारत की पहल से मिली मदद
दरअसल, ETV भारत लगातार खबरों के जरिए से अपने रिपोर्ट्स के फोन नंबर पब्लिक तक पहुंचा रहा है, जिसके जरिए अंबिकापुर में फंसे मध्यप्रदेश के दो परिवारों ने ETV भारत के मध्यप्रदेश डेस्क से संपर्क किया और फिर जिसके बाद दफ्तर में मौजूद सहकर्मियों ने छत्तीसगढ़ में मौजूद रिपोर्टर तक यह जानकारी पहुंचाई. जानकारी मिलते ही हमारे रिपोर्टर्स ने युवा कांग्रेस नेता शुभम जायसवाल के सहयोग से इन दोनों परिवारों को राशन मुहैया कराया.