सूरजपुर:विश्रामपुर नगर पंचायत को बनारस से जोड़ने वाली सड़क पर लगे गलत साइन बोर्ड से राहगीर परेशान हो रहे हैं. गलत साइन बोर्ड के कारण लोग कई बार रास्ता भटक जाते हैं. इसके कारण कई बार वे दूसरी सड़क पर चले जाते हैं.
विश्रामपुर से बनारस को जोड़ने वाली सड़क पर लगे गलत साइन बोर्ड से लोग परेशान - connecting route to Vishrampur to Varanasi
विश्रामपुर को बनारस से जोड़ने वाली सड़क के मंगतराम चौक पर लगे साइन बोर्ड में गलत जानकारी के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विश्रामपुर से बनारस जोड़ने वाले मार्ग पर लगे साइन बोर्ड में साइन गलत
भटगांवा-प्रतापपुर और बनारस को जोड़ने वाली सड़क पर मंगतराम चौक पर लगे साइन बोर्ड में गलत जानकारी की वजह से बाहरी और अंजान कई बार भटक जाते हैं. लोगों के अनुसार मंगतराम चौक पर लगे साइन बोर्ड करंजी को जीएम बंगले की ओर ले जा रहा है, वहीं वाड्रफनगर डीएवी स्कूल की ओर देखा जा सकता है. इसके अलावा रायगढ़ जिसके लिए सीधे जाना है, लेकिन बोर्ड में सीधी सड़क ही नहीं दिखाया गया है.