छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन : सूरजपुर जिले के एकमात्र राम मंदिर में की गई पूजा अर्चना - SURAJPUR NEWS

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर की आधारशिला रखी गई. सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 16 में स्थित राम मंदिर कंटेनमेंट जोन में है. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर और प्रशासनिक आदेश के बाद पूजा अर्चना की गई. एक ओर अयोध्या में भूमि पूजन शुरू हुआ और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना की गई.

Worshiped at Ram MANDIR in Surajpur
राम मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

By

Published : Aug 5, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 9:34 PM IST

सूरजपुर: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर की आधारशिला रखी गई. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सूरजपुर के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सूरजपुर समेत कई इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

राम मंदिर में की गई पूजा अर्चना

सूरजपुर का एकमात्र राम मंदिर जहां मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान कुछ देर रूके थे. नगरपालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 16 में स्थित राम मंदिर कंटेनमेंट जोन में है. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर और प्रशासनिक आदेश के बाद पूजा अर्चना की गई. एक ओर अयोध्या में भूमि पूजन शुरू हुआ तो यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पांच लोगों ने पूजा अर्चना की और ऐतिहासिक क्षण का उत्सव मनाया.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

कंटेनमेंट जोन में है राम मंदिर

पढ़ें-श्री राम की भक्ति में डूबा सूरजपुर, केसरिया झंडे से सजा जिला

पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमिपूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और प्रधानमंत्री ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

Last Updated : Aug 5, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details