सूरजपुर: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर की आधारशिला रखी गई. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सूरजपुर के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सूरजपुर समेत कई इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सूरजपुर का एकमात्र राम मंदिर जहां मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान कुछ देर रूके थे. नगरपालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 16 में स्थित राम मंदिर कंटेनमेंट जोन में है. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर और प्रशासनिक आदेश के बाद पूजा अर्चना की गई. एक ओर अयोध्या में भूमि पूजन शुरू हुआ तो यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पांच लोगों ने पूजा अर्चना की और ऐतिहासिक क्षण का उत्सव मनाया.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन