सूरजपुर: लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. उनके पास न तो काम है और न ही पैसे, जिससे वे अपना गुजारा कर सकें. ऐसे में उत्तरप्रदेश के मऊ के रहने वाले जयप्रकाश और उनके कुछ साथी भी रायपुर से पैदल ही यूपी में अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. जयप्रकाश रायपुर से 2 दिन का सफर तय कर वाड्रफनगर पहुंचे हैं.
Lockdown: रायपुर से यूपी घर जाने को पैदल ही निकले कुछ मजदूर
लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई है, जिसकी वजह से कई मजदूर रायपुर से उत्तर प्रदेश अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल गए हैं. इन्हीं मजदूरों में हैं जयप्रकाश और उनके कुछ साथी.
जयप्रकाश तकरीबन 2 सालों से रायपुर की एक कंपनी में काम कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से उनकी कंपनी बंद हो गई. उनकी कंपनी ने इस मुश्किल घड़ी में न तो उन्हें रहने को घर दिया और न ही पैसे, जिससे वे अपना गुजारा कर पाते. लॉकडाउन की वजह से आवागमन की परेशानी की वजह से वे पैदल ही निकल पड़े. जयप्रकाश अपने साथियों के साथ रायपुर से 900 किलोमीटर दूर चलकर उत्तर प्रदेश के मऊ वापस जा रहे हैं.
हालांकि सभी राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार ने मजदूरों से अपील की है कि लॉकडाउन तक वे जहां हैं वहीं रहें और किसी भी जरूरत में स्थानीय प्रशासन की सहायता लें, क्योंकि कोरोना वायरस को हराने के लिए घर में रहना बहुत जरूरी है.