सूरजपुर: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर सूरजपुर महिला कांग्रेस की महिला नेताओं ने विश्रामपुर नगर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए 'माहवारी अभिशाप नहीं है बल्कि वरदान है' ये संदेश दिया गया. इसके साथ ही बताया गया कि महिला को अपवित्र मानने के बजाय उसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है.
कार्यक्रम में ये बताया गया कि माहवारी के प्रति नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को ये समझने की जरूरत है कि माहवारी के कारण ही एक महिला नई जिंदगी को जन्म देती है. कार्यक्रम में महिलाओं और बेटियों ने माहवारी पर खुलकर चर्चा की और लोगों को जागरूक किया साथ ही पहली बार माहवारी होने के अपने अनुभवों को भी साझा किया.
महिलाओं ने खुल कर की बात
महिलाओं ने बताया कि पहली बार माहवारी होने पर उन्हें किस तरह की समस्याएं झेलनी पड़ी. वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार सूरजपुर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप्ति स्वांई ने सेनेटरी पैड का वितरण किया. इसके तहत में विश्रामपुर के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में निवासरत दिहाड़ी श्रमिक और मजदूरों के बीच जाकर उनके घर की महिलाओं और बेटियों को सेनेटरी पैड सहित साबुन का वितरण किया.
पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे सफाईकर्मी
महिलाओं और बेटियों को मिले सेनेटरी पैड
इसी के साथ स्वच्छता को लेकर महिलाओं और बेटियों को जागरूक भी किया गया. जिले में महिला कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से प्रत्येक इलाकों में दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों के परिवार की महिलाओं और बेटियों को सेनेटरी पैड वितरण किया गया. पैड मिलने पर महिलाओं ने खुशी जाहिर की और महिला कांग्रेस को धन्यवाद भी दिया.