सूरजपुर :कोरोना संकट के समय में जरूरतंदों के मदद के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं. देश में चल रहे लॉकडाउन में सभी वर्ग एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिले के सभी विकासखण्डों में क्लस्टर स्तर पर 24 कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है. इन कम्युनिटी किचनों का संचालन महिला स्व सहायता समूह कर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य आवागमन करने वाले यात्रियों को इन महिला स्व सहायता समूह के सदस्य खाने के पैकेट उपलब्ध करा रही हैं. इस पहल से लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि राशन, दोना पत्तल, मसाले, ई-रिक्शा परिचालन जैसे गतिविधियों में लगे स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. अब तक इन महिला स्व सहायता समूहों ने 900 से ज्यादा लोगों को खाने के पैकेट डिलिवर किए हैं. इसके साथ ही ये महिलाएं ऑर्डर मिलने पर लगातार फूड पैकेट डिलिवरी का काम जारी हैं.