छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अच्छी पहल: कोरोना वॉरियर्स को स्व सहायता समूह की महिलाएं खिलाएंगी खाना - सूरजपुर जिला प्रशासन

कोरोना संकट के समय में कोरोना वॉरियर्स और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर सूरजपुर के सभी विकासखण्डों में क्लस्टर स्तर पर 24 कम्युनिटी किचन शुरू किए गए हैं. इन कम्युनिटी किचनों का संचालन महिला स्व सहायता समूह कर रहा है.

women self help groups
कोरोना वारियर्स को स्व सहायता समूह की महिलाएं खिलाएंगी खाना

By

Published : May 27, 2020, 4:21 PM IST

सूरजपुर :कोरोना संकट के समय में जरूरतंदों के मदद के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं. देश में चल रहे लॉकडाउन में सभी वर्ग एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिले के सभी विकासखण्डों में क्लस्टर स्तर पर 24 कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है. इन कम्युनिटी किचनों का संचालन महिला स्व सहायता समूह कर रहा है.

स्वसहायता समूह करेगा जरूरतमंदों की मदद

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य आवागमन करने वाले यात्रियों को इन महिला स्व सहायता समूह के सदस्य खाने के पैकेट उपलब्ध करा रही हैं. इस पहल से लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि राशन, दोना पत्तल, मसाले, ई-रिक्शा परिचालन जैसे गतिविधियों में लगे स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. अब तक इन महिला स्व सहायता समूहों ने 900 से ज्यादा लोगों को खाने के पैकेट डिलिवर किए हैं. इसके साथ ही ये महिलाएं ऑर्डर मिलने पर लगातार फूड पैकेट डिलिवरी का काम जारी हैं.

पढ़ें: गन्ना खरीदी में सूरजपुर बना छत्तीसगढ़ में नंबर वन

कलेक्टर दीपक सोनी ने इन महिला समूह की सदस्यों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करने को कहा है. उन्होंने बताया है कि जिले की सुरक्षा को बरकरार रखने के साथ ही राज्य शासन के मुताबिक प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था कराई जा रही है. साथ ही सीमाओं पर उन्हें जिला पार कराने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उन्हें पैदल न चलना पडे़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details