सूरजपुरः डॉक्टर के लापरवाही के कारण नसबंदी कराने के दो साल बाद एक महिला गर्भवती हो गई. महिला ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की है. महिला ने स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि नवापारा मोहल्ला निवासी रूपन साहू की पत्नी लीलावती साहू ने दो साल पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सूरजपुर में नसबंदी कराई थी. महिला के फिलहाल तीन बच्चे हैं.
दो साल बाद जांच के दौरान उसे पता चला कि वो फिर से गर्भवती हो गई है, जिसके बाद महिला ने उसका ऑपरेशन करने वाली सिविल सर्जन डॉक्टर शशि तिर्की को इसकी जानकारी दी.