सूरजपुर: जिले के प्रेम नगर इलाके में पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 8 महिलाएं घायल हैं. दुर्घटना में घायल महिलाओं का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इन महिलाओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी हो रही है. दरअसल यह पूरा मामला प्रेम नगर इलाके के मुख्य मार्ग का है.
गांव की लगभग 30 महिलाएं एक पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ही अचानक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गई हैं और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल महिलाओं को उसके लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला इलाज के दौरान तीन अन्य महिलाओं को भी मौत हो गई.
सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान