छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में पिकअप वाहन हादसे का शिकार, चार महिलाओं की मौत - सूरजपुर हादसे में महिलाओं की मौत

सूरजपुर में एक पिकअप वाहन बेकाबू हो कर पलट गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई है. जबकि आठ महिलाएं घायल हैं. जिला अस्पताल सूरजपुर में घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

Women died in Surajpur road accident
सूरजपुर के प्रेमनगर में सड़क हादसा

By

Published : Feb 25, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:39 PM IST

सूरजपुर: जिले के प्रेम नगर इलाके में पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 8 महिलाएं घायल हैं. दुर्घटना में घायल महिलाओं का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इन महिलाओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी हो रही है. दरअसल यह पूरा मामला प्रेम नगर इलाके के मुख्य मार्ग का है.

सूरजपुर के प्रेमनगर में सड़क हादसा

गांव की लगभग 30 महिलाएं एक पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ही अचानक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गई हैं और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल महिलाओं को उसके लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला इलाज के दौरान तीन अन्य महिलाओं को भी मौत हो गई.

सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

चार महिलाओं की हुई मौत

अब तक इस हादसे में कुल चार महिलाओं ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दो महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेम नगर विधायक मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा. साथ ही जिला चिकित्सालय के प्रबंधक को घायलों के लिए इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. एक बात तो साफ है कि, मालवाहक गाड़ी में इतनी भारी संख्या में महिलाओं को ले जाना कई सवाल खड़े करता है. फिलहाल प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details