छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: किसान से रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी को SDM ने किया सस्पेंड - महिला पटवारी पर कार्रवाई

किसान से जमीन के काम के लिए रिश्वत की मांग करने वाली महिला पटवारी के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की है. तहसीलदार रुकमणी शुक्ला को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है.

Woman patwari suspended
महिला पटवारी सस्पेंड

By

Published : Nov 19, 2020, 10:04 PM IST

सूरजपुर:महिला पटवारी रुकमणी शुक्ला को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. महिला पटवारी ने किसान से दस्तावेज सुधार करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. ग्रामीण की शिकायत पर पटवारी को निलंबित कर तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.

किसान से रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी को SDM ने किया सस्पेंड

कुछ दिन पहले सूरजपुर के एक किसान ने महिला पटवारी की शिकायत की थी. शिकायत में किसान ने बताया कि पटवारी ने खाता विभाजन और अभिलेख सुधार करने के नाम पर रुपये की मांग की जा रही थी. जिसका ऑडियो भी किसान ने बनाया था. जांच के दौरान महिला पटवारी की तरफ से उचित जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें-सूरजपुर: टोल प्लाजा में अव्यवस्था, लोगों ने किया हंगामा

एसडीएम ने बताया कि किसानों के हित के लिए प्रशासन सजग है. किसानों को परेशान करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिले में पटवारियों की अवैध उगाही से हमेशा किसान परेशान रहते हैं. पटवारियों पर आए दिन रिश्वत मांगने के आरोप लगते रहते हैं. पटवारियों की ओर से जमीन संबंधित किसी भी काम के लिए किसानों को हमेशा परेशान किया जाता है. ऐसे में लंबे समय बाद पटवारी पर निलंबन की गाज गिरने से जिले भर के पटवारी में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details