सूरजपुर : जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से सभी डरे हुए हैं. इस बीच कोविड केयर सेंटर की तस्वीर ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. पिछले एक सप्ताह में कोविड अस्पताल में तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. CMHO ने इसके लिए स्टाफ को बधाई और धन्यवाद दिया है.
स्वास्थ विभाग की हो रही तारीफ
प्रदेश के कई कोविड अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के बच्चे को जन्म देने खबर सामने आ रही है. सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से संक्रमितों को ठीक करने में जुटा हुआ है. कोविड केयर सेंटर में 3 गर्भवती महिलाएं भर्ती थी. पिछले एक सप्ताह में मेडिकल स्टाफ ने तीनों महिलाओं की डिलीवरी करायी. प्रसव के बाद से ही जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. अस्पताल मे संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए हाई रिस्क सुरक्षा के तहत विशेष ख्याल रखा जा रहा है. तीन बच्चों के जन्म के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तारीफ हो रही है.
IMPACT: सूरजपुर कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लगातार कोविड सेंटरों में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है.गर्भवती महिलाओं को भी विशेष देखरेख में रखा जा रहा है. कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने सुरक्षित और स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है.
धमतरी में जन्मा नवजात
26 अप्रैल को धमतरी में भी एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चों को जन्म दिया है. जिले के मरौद उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना संक्रमित एक महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. अब महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ डॉक्टर जागृति साहू और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता तारा रात्रे ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का प्रसव कराया.
कोरबा में भी गूंजी किलकारी
कोरबा में 25 अप्रैल को खबर मिली कि कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रामा सेंटर में हुआ था.
कवर्धा से भी आई थी गुड न्यूज
इससे पहले 11 अप्रैल को कवर्धा से खबर आई थी कि जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. कोविड केयर अस्पताल में तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने महिलाओं का प्रसव कराने वाली टीम की सराहना की है. कवर्धा जिले के लोहारा और पंडरिया ब्लॉक के तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को कवर्धा कोविड सेंटर लाया गया था. तीनों महिला गर्भवती थीं इसलिए उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया.