सूरजपुर:भटगांव थाना क्षेत्र में एक अंधे कत्ल का पूरे तीन महीने बाद खुलासा हुआ. पुलिस से मुताबिक पत्नी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर पति की जान ली थी.
पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार 27 मार्च को भटगांव के SECL में काम करने वाले बाबूलाल का शव बंशीपुर जंगल के पास मिला था. तीन दिन के बाद बाबूलाल रिटायर होने वाला था. ऐसे में बाबूलाल की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. पुलिस की जांच के दौरान बाबूलाल के शव पर किसी भी प्रकार से चोट के निशान नहीं थे, वहीं पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने कि पुष्टी हुई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- नकली नोट का धंधा: 1 लाख 75 हजार के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
पत्नी अपने दो साथी के साथ की पति की हत्या
एक ओर अंधे कत्ल को सुलझाने की चुनौती थी, तो वहीं पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं था. ऐसे में पुलिस को मृतक कि पत्नी पर शक हुआ और फिर पुछताछ के बाद आरोपी की पत्नी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया. आरोपी पत्नी ने बताया कि वह बाबूलाल कि तीसरी पत्नी थी और उससे 20 साल छोटी थी. पत्नी ने बताया कि उसने अपने दो साथी पिंटू मिश्रा और सीताराम यादव के साथ मिलकर पहले तो पति के मर्डर का प्लान बनाया, जिसके बाद 27 मार्च को आरोपी पत्नी के इशारे पर पिंटू मिश्रा और सीताराम बाबूलाल को अपने साथ ताश खेलने के लिए ले गए. जहां सूनसान जगह देख कर उसकी गला दबाकर हत्या कर की और लाश को जंगल के पास सड़क किनारे छोड़ दिया.
पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए की हत्या
जहां एक ओर आरोपी हत्या को प्राकृतिक मौत का रूप देना चाहते थे. वहीं बाबूलाल की पत्नी को लालच था कि उसके पति के रिटायरमेंट से पहले मौत हो जाने से उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल जाएगी. जिसके बाद तीनों मिल जुलकर रुपयों का बंटवारा कर लेंगे. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके साथी पिंटू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकी तीसरा आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है.