प्रतापपुर/सूरजपुर : पत्थलगांव से साइकिल चलाकर 500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या यात्रा पर निकले रामभक्त प्रेम लाल निषाद का प्रतापपुर में भव्य स्वागत किया गया.
दरअसल, प्रेम लाल निषाद पेशे से एक ऑटो चालक हैं. जिन्होंने प्रण किया था की जब सर्वोच्च न्यायलय से रामलला के पक्ष में फैसला आएगा. उसके बाद वह साइकिल से अयोध्या तक यात्रा करेंगे.