सूरजपुर: कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके जजावल में प्रशासन काफी अलर्ट है. कोरोना महामारी की वजह से जिले के प्रतापपुर के लोगों में काफी दहशत का माहौल है. इसे देखते हुए सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगाया गया.
सूरजपुर में कोविड 19 का कहर, नहीं लगा सालों पुराना साप्ताहिक बाजार - weekly market
जिले में एक साथ कोरोना के कई मरीज मिलने से प्रशासन सकते में है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगाया गया.
![सूरजपुर में कोविड 19 का कहर, नहीं लगा सालों पुराना साप्ताहिक बाजार weekly market not open in surajpur due to corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7060488-397-7060488-1588606865148.jpg)
लोगों की मानें तो ये बाजार काफी साल पुराना है. सालों से हफ्ते के हर सोमवार को ये बाजार लगता है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पहली बार ऐसा हुआ है कि ये बाजार नहीं लगा है. पिछले दिनों जिले में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन सतर्क है. इसे देखते हुए सुबह से ही बाजार परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जो लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दे रहे थे.
बता दें कि जजावल से लगे चरौंदा में जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है. यहां प्रशासन ने जजावल में मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है, जिनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.