छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : महान नदी के रपटा पर पानी का बहाव तेज, जोखिम में जान, देखें VIDEO

प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग के महान नदी रपटा पुल पर पानी चढ़ गया है. जान जोखिम में डालकर यात्री बस और दूसरे वाहन पुल पार कर रहे हैं.

water on mahan nadi bridge in surajpur

By

Published : Jul 10, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 8:03 PM IST

सूरजपुर : जिले में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इससे नदी, नालों में पानी का उफान बढ़ रहा है. प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग के महान नदी रपटा पुल पर पानी चढ़ गया है. जान जोखिम में डालकर यात्री बस और दूसरे वाहन पुल पार कर रहे हैं.

water on mahan nadi bridge

इससे कभी भी हादसा हो सकता है. मामले में प्रशासन मौन है. रपटा पुल पर पानी के चढ़ने के बाद भी इस पर लोगों के आवागमन और वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जा रही है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details