सूरजपुर:शहर में लगातार हो रही बारिश से नगर पालिका की पोल खुलती नजर आ रही है. लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं. जिससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, इसके साथ ही ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट चुका है. सूरजपुर के कई वार्ड में जलभराव की स्थिती बन गई है. जहां पानी निकासी का साधन नहीं होने के कारण घरों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे हैं. जहां घुटने तक पानी भरने रहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ा
बता दें, पिछले दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पुल-पुलिया सहित नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ गया है. इससे छोटे पुल-पुलिया के उपर 4 से 5 फीट पानी भरा है. इसके कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.