छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: लगातार बारिश से रिहायशी इलाकों में जलभराव, उफान पर छोटे पुल-पुलिया - छत्तीसगढ़ न्यूज

सूरजपुर में लगातार बारिश होने से रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिती बन गई है. जिले के कई इलाके में छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं.

water-in-residential-areas
रिहायशी इलाकों में जलभराव

By

Published : Aug 3, 2020, 2:02 PM IST

सूरजपुर:शहर में लगातार हो रही बारिश से नगर पालिका की पोल खुलती नजर आ रही है. लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं. जिससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, इसके साथ ही ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट चुका है. सूरजपुर के कई वार्ड में जलभराव की स्थिती बन गई है. जहां पानी निकासी का साधन नहीं होने के कारण घरों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे हैं. जहां घुटने तक पानी भरने रहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

रिहायशी इलाकों में जलभराव

नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ा

बता दें, पिछले दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पुल-पुलिया सहित नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ गया है. इससे छोटे पुल-पुलिया के उपर 4 से 5 फीट पानी भरा है. इसके कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, राजधानी में बढ़ी उमस

अन्य इलाकों में बढ़ा तापमान

इधर, छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तापमान में वृद्धि देखी गई है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर का भी पारा चढ़ गया है, हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

प्रदेश में आज का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 26°C
बिलासपुर 33°C 27°C
दुर्ग 34°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 24°C
कोरबा 33°C 27°C
बस्तर 31°C 24°C
रायगढ़ 33°C 27°C
बलौदाबाजार 33°C 27°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
जशपुर 29°C 23°C
धमतरी 33°C 26°C
महासमुंद 33°C 26°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details