सूरजपुर: गर्मी के तेवर दिखाने के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पोल खुलने लगी है. जिले के वनांचल क्षेत्र कहे जाने वाले चांदी बिहारपुर में जल संकट गहराने लगा है.
गर्मी के आते ही गहराया जल संकट, प्यास बुझाने संघर्ष कर रहे ग्रामीण - पानी की किल्लत
गर्मी का मौसम आते ही सूरजपुर में जल संकट गहराने लगा है.
सूखने लगे कुआं और तालाब
ग्रामीण पानी के लिए कुआं, ताल और पोखर पर आश्रित रहने को मजबूर हैं. विकासखंड के ग्राम पंचायत खोइर के आश्रित ग्राम लूल्ह के आदिवासी नाला एवं कुएं का गंदा पानी पीकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं.
इंजीनियर ने दिया आश्वासन
इसकी वजह से आदिवासियों के बीमार होने का खतरा बना रहता है. बावजूद इलाके जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ETV भारत से बात करते हुए इंजीनियर एस बी सिंह का कहना है कि 'इलाके में ऐसे कई गांव हैं, जहां पानी की समस्या है, जिसका जल्द से जल्द निपटारा दिया जाएगा'.