छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस गांव में बोर से बिना पंप के निकल रही पानी की धार - हैंडपंप से निकल रही पानी की धार

इस गांव में हैंडपंप और वोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढों से बिना मोटर के लगातार पानी निकल रहा है.

खुद ब खुद निकल रही पानी की धार

By

Published : Nov 12, 2019, 4:21 PM IST

सूरजपुर: प्रकृति की गोद में बसा सूरजपुर जिला भले विकास से कोसों दूर हो, लेकिन यहां प्राकृतिक संसाधनों की कमी नहीं है. जहां एक ओर यहां बॉक्साइट जैसे खनिज का भंडार है, वहीं दूसरी ओर जिले में एक गांव ऐसा भी है, जहां का भू-जल स्तर खासा बेहतर है, जिसकी वजह से बिना मेहनत किए ही हैंडपंप से पानी आप से आप बाहर निकलता है.

बिना मोटर गड्ढों से निकल रही पानी की धार

बता दें जजावर गांव में प्रशासन की ओर से करीब आधा दर्जन हैंडपंप तो लगाए गए हैं, लेकिन किसी में भी मोटर पंप नहीं फिट किया गया, इसका नतीजा यह हुआ कि हैंडपंपों और बोरिंग के लिए किए गए गड्ढों से लगातार पानी निकल रहा है, जो बिना किसी इस्तेमाल के बर्बाद हो रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए ठोस उपाय
हालांकि बोर से निकल रहे पानी का इस्तेमाल किसान अपने खेतों की सिंचाई जरूर कर रहे हैं, सालभर इस बोर से लगातार पानी निकलता रहता है, जिसकी वजह से ज्यादातर जल बर्बाद हो रहा है. प्रशासन को चाहिए कि कोई ऐसा उपाय निकाले, जिससे इस पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सके, ताकि आने वाले समय में जिले को सूखे का मुंह न देखना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details