सूरजपुरःअप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी से लोगों की हालत खराब होने लगी है. सुबह से ही धूप तेज होने से राहगीरों को कम समय में प्यास लगने लगती है. शासन-प्रशासन ने राहगीरों को पानी देने के लिए वाटर एटीएम की शुरुआत हुई थी. इस एटीएम से लोगों को कम पैसे में ठंडा पानी देने का वादा किया गया था. लेकिन शहर में लगे वाटर एटीएम कई महीनों से खराब पड़े हैं. जिससे लोगों को पीने की पानी की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
शहर के सभी तीन वाटर एटीएम खराब
नगर पालिका सूरजपुर में नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 3 वाटर एटीएम लगाए हैं. लाखों की लागत से एक साल पहले लगाए गए वाटर एटीएम खराब पड़े हुए हैं. खराब वाटर एटीएम के कारण राहगिरों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. राहगीर और दुकानदार पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहा है.