सूरजपुर:नगरीय निकाय चुनाव में 21 दिसंबर को मतदान होना है. वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - election 2019
नगरीय निकाय की वोटिंग के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. जिले में वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी
जिले के पांच नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें नगर पालिका सूरजपुर के 18 वार्डों के मतदान केंद्रों और नगर पंचायत विश्रामपुर,भटगांव, जरही और प्रतापपुर के 15- 15 वार्डों के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं.
कुल मिलाकर सूरजपुर के पांचों निकायों के 78 वार्डों में 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
Last Updated : Dec 20, 2019, 2:47 PM IST