सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है. प्रतापपुर विकासखंड के आंचलिक क्षेत्र रमकोला और बड़वार के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्सुकता देखने को मिली. जिले के प्रतापपुर और ओड़गी में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. वहीं जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया.
सूरजपुर : लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीणों ने की बढ़-चढ़कर वोटिंग - मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्सुकता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रतापपुर विकासखंड के आंचलिक क्षेत्र रमकोला और बड़वार में मतदान हुआ. मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी.
लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा
पढ़े:बेमेतरा : 99 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्सुक नजर दिखे. मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखकर लगा कि पंच, सरपंच चुनने को लेकर ग्रामीण मतदाता कोई भूल नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2020, 3:42 PM IST