सूरजपुर:पूरे देश में लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में है. देश में जब से लव जिहाद कानून बनाने पर बहस छिड़ी है, तबसे भाजपा पर यह आरोप भी लग रहे हैं कि वह किसी धर्म विशेष को लेकर यह कानून बनाना चाह रही है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लव जिहाद पर मीडिया से चर्चा की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सूरजपुर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर बात की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने लव जिहाद के सवालों पर मीडिया को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम अगर हिंदू लड़की से शादी करे तो मेरे नजर में वह लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून पूरी तरह सही है मैं इसका समर्थन करता हूं. वहीं मीडिया ने साय से जब ये पूछा गया कि इस तरह का कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के खिलाफ है. जिस पर वे असहज नजर आए और कहा कि उन्हें अनुच्छेद 14 और 21 की विषय में जानकारी नहीं है. इस पर पढ़ना पड़ेगा. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी लव जिहाद को लेकर मीडिया से चर्चा की. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा था कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा के उन नेताओं पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है? उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.