सूरजपुरःछत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur)जिले के अलग-अलग इलाकों से वायरल फ्लू (viral flu)के कई मामले सामने आये हैं. जिसने प्रशासन को भी चिंता में डाल रखा है. वहीं, इस बार वायरल फ्लू में बच्चों (kids)की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. एक ओर जहां बच्चों के परिजन परेशान हैं. तो वहीं, दूसरी ओर प्रशासन (administration)भी मामले को लेकर अलर्ट (alert) है.
सांसद ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़, पांच लोग हिरासत में
बताया जा रहा है कि पहले भी जिले में अलग-अलग इलाकों से वायलर फ्लू के मामले सामने आते रहते थे. लेकिन इस बार सूरजपुर जिले में प्रभावित बच्चों की संख्या में वृद्धि ने सबको चौंका कर रख दिया है. सूरजपुर के जिला अस्पताल में फिलहाल लगभग 75 बच्चों का इलाज जारी है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है . वहीं, 12 बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट(oxygen support) पर हैं.
बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से प्रशासन अलर्ट कई बच्चों के स्वस्थ होने का प्रशासन का दावा
हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का यह दावा है कि अभी तक बड़ी संख्या में बच्चे स्वस्थ होकर घर वापस भी जा चुके हैं, लेकिन लगातार बीमार बच्चों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है.
कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा
इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का दौरा करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए. साथ ही बीमार बच्चों के परिजनों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया.
बच्चों में कोरोना की उड़ी अफवाह
इधर, दूसरी ओर लोगों में अफवाह फैली है कि ये वायरल फ्लू कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. या फिर कोरोना की तीसरी लहर भी इन बच्चों की बीमारी का कारण हो सकता है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस संभावना को सिरे से नकार रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो यह एक सामान्य वायरल फ्लू है, जो कि इस मौसम में अक्सर होता है. क्योंकि बच्चे ज्यादा सेंसिटिव होते हैं इसलिए उन पर यह असर ज्यादा देखने को मिलता है
कोई बच्चा कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया
वहीं, डॉक्टर भी यह मान रहे हैं कि इस साल वायरल फ्लू से पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या कुछ ज्यादा है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट भी कराया. लेकिन गनीमत रही कि सभी बच्चे कोरोना नेगेटिव पाये गये. बच्चों के कोरोना संक्रमित न होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. हालांकि अधिक संख्या में बच्चों में वायरल फ्लू का होना चिंता का विषय है.