सूरजपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सूरजपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में जरुरी और एमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद रखा गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अमला लोगों को जागरूक करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सतत निगरानी बनाए रखने का दावा कर रहा है. लेकिन सूरजपुर के रामनगर स्थित धान संग्रहण केंद्र में कोविड नियमों के पालन की पोल खुलती नजर आ रही है.
धान संग्रहण केंद्र में धान के रख-रखाव के लिए लॉकडाउन के दौरान भी मजदूरों को काम पर लगाया गया है. मजदूर धान के रख-रखाव के काम में जुटे हुए हैं. लेकिन मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है. मजदूरों में न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही है और न ही मास्क.