सूरजपुर:जिले में अब तक कोरोना के सात मरीज सामने आ चुके हैं. जिससे जिलेवासी डरे हुए हैं. हालांकि, सभी मरीज ठीक हो चुके हैं. जिससे जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं हैं. वहीं एहतियातन जिला प्रशासन ने जिले के सभी गांवों को सैनिटाइज करने का आदेश जारी कर दिया. जिसके चलते गांवों को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है.
दरअसल कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के गांवों को सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है. जिसमें 40 गांवों को सैनिटाइज करना है. जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी गांव ऐसा न हो, जहां सैनिटाइजेशन न किया गया हो. वहीं बाहर से आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है और गांव में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गांव के लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि, कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो, उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या फिर गांव के सरपंच को दें. ताकि उस व्यक्ति की जांच हो सके और आपका गांव कोरोना वायरस की चपेट में न आए.
सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइजेशन