छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज - corona in surajpur

सूरजपुर जिला प्रशासन ने गांवों को सैनिटाइज करने की पहल शुरू की है. इसके तहत जिले के करीब 40 गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसको लेकर कार्य भी शुरू हो चुका है.

Villages are being sanitized in surajpur
गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : May 29, 2020, 7:52 PM IST

सूरजपुर:जिले में अब तक कोरोना के सात मरीज सामने आ चुके हैं. जिससे जिलेवासी डरे हुए हैं. हालांकि, सभी मरीज ठीक हो चुके हैं. जिससे जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं हैं. वहीं एहतियातन जिला प्रशासन ने जिले के सभी गांवों को सैनिटाइज करने का आदेश जारी कर दिया. जिसके चलते गांवों को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है.

दरअसल कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के गांवों को सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है. जिसमें 40 गांवों को सैनिटाइज करना है. जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी गांव ऐसा न हो, जहां सैनिटाइजेशन न किया गया हो. वहीं बाहर से आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है और गांव में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गांव के लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि, कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो, उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या फिर गांव के सरपंच को दें. ताकि उस व्यक्ति की जांच हो सके और आपका गांव कोरोना वायरस की चपेट में न आए.

सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइजेशन

बता दें कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को देखते हुए जिले में सभी जगह सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है. सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ शहर में भी कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.

पढ़े:अजीत जोगी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर, शिक्षक और अफसर से लेकर राजनीति के बुलंद सितारे तक

एहतियात बरतते हुए सैनिटाइजेशन

कुछ दिनों पहले ही जजावल में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिससे प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इस पूरे इलाके को सैनिटाइज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details