छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जे से ग्रामीण परेशान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के परसा पार के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Villagers upset due to illegal occupation IN SURAJPUR
अवैध कब्जे से ग्रामीण परेशान

By

Published : Jan 24, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 12:40 PM IST

सूरजपुर:बिश्रामपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसा पारा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला एवं ग्राम पंचायत भवन प्रांगण के खेल मैदान में अतिक्रमण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की. जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 10 महीने पहले मंत्री से भी की थी, जिस पर मंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई का आदेश भी दिया था, उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित है.

ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के एसडीएम ने नायब तहसीलदार पिलखा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए लेकिन कोई कारर्वाई नहीं की गई.

खाद्य मंत्री से भी कर चुके हैं शिकायत

जनपद पंचायत सूरजपुर की ग्राम पंचायत परसा पारा के सरपंच समेत ग्रामीणों ने प्रदेश के खाद्य मंत्री से मामले की शिकायत पिछले साल 19 मार्च को शिकायत की थी, शिकायत में ये बताया गया कि शासकीय माध्यमिक शाला एवं पंचायत प्रांगण में स्थित खेल मैदान में अतिक्रमण किया गया है. ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री को बताया था कि ग्राम के दुलार साय खेल मैदान में अतिक्रमण कर खेती कर रहे है, पहले भी उस ग्रामीण ने खेल मैदान में अतिक्रमण किया था, जिसे ग्राम पंचायत प्रशासन ने हटवा दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने फिर से अतिक्रमण कर खेती शुरू कर दी. जिससे गांव के युवकों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: सूरजपुर नगर पालिका के नए CMO बने प्रवीण गहलोत

ग्रामीणों की मांग पर खाद्य मंत्री ने कलेक्टर सूरजपुर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, कई महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Jan 24, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details