छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मालगाड़ी को रोका

सूरजपुर जिले में SECL के खदान से निजी कंपनी के लिए रेलवे रैक में लोडिंग का काम कराया जा रहा है. जिसको लेकर आए दिन उड़ती डस्ट से ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों ने कई बार पानी का छिड़काव करने की भी मांग की. लेकिन ऐसा नहीं होने पर आज ग्रामीण भड़क गए और 2 घंटे तक कोयला लोडिंग रेलवे रैक का काम रोक दिया. ठेकेदार की समझाइस के बाद काम शुरू किया गया.

villagers-stopped-the-goods-train-for-their-demands-in-surajpur
सूरजपुर

By

Published : Jun 6, 2021, 2:31 PM IST

सुरजपुर: जिले के करंजी रेलवे स्टेशन में कोयला परिवहन के रैक लोडिंग को ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक रुकवा दिया. काफी दिनों से परेशान ग्रामीण उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित हो उठे और माल गाड़ी को रोक दिया.

डस्ट से ग्रामीण परेशान

दरअसल करंजी रेलवे स्टेशन तक लोडिंग के लिए कोयला परिवहन करते ट्रक और रैक लोडिंग के दौरान उड़ते डस्ट से करंजी गांव के ग्रामीण परेशान है. जहां सड़क और यार्ड के आसपास नियमित पानी छिड़काव की मांग करने के बावजूद सम्बंधित कर्मचारियों और ठेकेदारों की तरफ से कभी पानी छिड़काव नहीं किया जाता. जिससे ग्रामीणों को बीमारियों का डर सताने लगा है. इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे के रैक लोडिंग के काम को 2 घंटे तक बाधित कर दिया.

ठेकेदार के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

ग्रामीणों के जाम के बाद सम्बंधित ठेकेदार ने नियमित रूप से पानी छिड़काव का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. ग्रामीणों ने पानी का नियमित छिड़काव नहीं करने पर आने वाले दिनों में भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे रिपेयरिंग में भ्रष्टाचार!, कांग्रेस-बीजेपी दोनों कर रहे विरोध

करंजी रेलवे स्टेशन में पिछले कुछ माह से कोयला लोडिंग के लिए secl के खदान से निजी कंपनी के लिए रेलवे रैक में लोडिंग का काम कराए जा रहा है. जिसको लेकर आए दिन उड़ती डस्ट से ग्रामीण बेहद परेशान रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details