सुरजपुर: जिले के करंजी रेलवे स्टेशन में कोयला परिवहन के रैक लोडिंग को ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक रुकवा दिया. काफी दिनों से परेशान ग्रामीण उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित हो उठे और माल गाड़ी को रोक दिया.
डस्ट से ग्रामीण परेशान
दरअसल करंजी रेलवे स्टेशन तक लोडिंग के लिए कोयला परिवहन करते ट्रक और रैक लोडिंग के दौरान उड़ते डस्ट से करंजी गांव के ग्रामीण परेशान है. जहां सड़क और यार्ड के आसपास नियमित पानी छिड़काव की मांग करने के बावजूद सम्बंधित कर्मचारियों और ठेकेदारों की तरफ से कभी पानी छिड़काव नहीं किया जाता. जिससे ग्रामीणों को बीमारियों का डर सताने लगा है. इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे के रैक लोडिंग के काम को 2 घंटे तक बाधित कर दिया.